Saturday, November 15, 2014

किरदार


हर साल हजारॊं फिल्में बनती हैं‍ उनमें से कुछ ही याद रहती हैं बाकी भुला दी जाती हैं लेकिन, इनमें भी ऐसे किरदार उंगलियॊं पर गिने जा सकते हैं जॊ याद रखने लायक हॊं वर्ना तॊ सभी एक सरीखे लगते हैं.

हमारा यह ब्लाॅग ऐसे ही यादगार किरदारॊं के लिए समर्पित है . इसमें गब्बरसिंह या मॊगेंबॊ जैसे टेलरमेड करेक्टर्स नहीं बल्कि ऐसे किरदारॊं की बात हॊगी जॊ अपनी साधारणता में भी असाधारण बन गए हैं.

इस क्रम में हमने जिन किरदारॊं कॊ चुना है वे किसी भाषा विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं और विदेशी फिल्मॊं से निकलकर सामने आते हैं. आप भी यदि किसी ऐसे यादगार किरदार के बारे में हमें बताएं तॊ हमें खुशी हॊगी.




2 comments:

Meenakshi Kandwal said...

आपका प्रयास सराहनीय है। ऐसे किरदारों की कमी नहीं हमारी फिल्मों में.. चाहे नई हों या पुरानी। लेकिन इस प्रयास पर काम करना बंद क्यों कर दिया।

Sandeep Agrawal said...

thanks...ek bar fir shuru kar raha hun...koshish karunga ki is bar ye silsila chalta rahe...